संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर पीएचसी में पीएचसी प्रभारी डा० मनोज कुमार कौशिक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने एएनएम के साथ समीक्षा बैठक करते हुये उन्हें कई निर्देश दिये। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कार्यो की समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मिशन जिंदगी के तहत डीएम कंवल तनुज के निर्देशानुसार आगामी 17 जून को अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में रक्तदान शिविर लगाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है कि स्वास्थ्य विभाग दाउदनगर से एक सौ यूनिट रक्तदान किया जाएगा। साथ ही एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को एएनसी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कहा गया कि गर्भवती महिलाओं के तीन माह पूर्ण हो जाने पर आयरन व कैल्सियम का टैबलेट देना है। ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषक कमेटी की बैठक प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को कराया जाना है।
