फुटबॉल टूर्नामेन्ट मैच का आयोजन के साथ वृक्षारोपण और ग़रीबों के बीच वस्त्र वितरण

ओबरा प्रखंड के मझियावां गांव स्थित खेल मैदान पर मां लखपति फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच भुइयां व बेलवां की फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया। जिसमें भुइयां की टीम ने बेलवां को तीन गोल से हराया। मां लखपति की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव एवं जिला पार्षद सरोज देवी द्वारा पौधारोपण भी किया गया। साथ ही करीब तीन सौ गरीबों के बीच अंगवस्त्र भी बांटे गये।भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर के सचिव डा.प्रकाशचंद्रा ने आयोजन की सराहना की। आयोजक पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि मां लखपति की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक महीने के 26तारीख को डेहरी स्थित मां लखपति पुण्यघर में लोंगो द्वारा अंगवस्त्र दान किया जाता है और उन अंगवस्त्रों को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। उनकी स्मृति में अब तक 101 पौधे लगाए जा चुके हैं।अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक ललन सिंह ने की।

इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार तिवारी, सुरेंद्र सिंह यादव, रंजन सिंह, रामनारायण यादव, लक्ष्मण सिंह यादव, डा० फजलु रहमान प्रमुख रुप से मौजूद थे।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.