जांच के बाद खुला मामला , तरारी का निकला सुबह में मिला लावारिस बाइक का  मालिक 


गुरूवार की अहले सुबह पटना मेन केनाल में मौलाबाग नहर पुल के पास नहर में लावारिस हालत में फेंका हुआ एक बाइक होंडा साइन एस0पी0 गाडी न0-बी0आर0 26 एल0-0530 लावारिस हालत में बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाया। जब जांच पडताल की गई तो पता चला कि बाइक तरारी के किसी लडके की है। घटना के बारे में जानकारी मिली कि बुधवार की देर शाम भखरूआं निवासी किसी बाइक चालक व उक्त बाइक चालक में टक्कर हो गई। देखते-देखते दोनों आपस में भीड गये। हाथापायी व कहा सुनी हुई। जिसके बाद तरारी निवासी बाइक चालक अपना बाइक छोडकर अपने घर चला गया। जब सुबह में लावारिस हालत में नहर में पडे बाइक को बरामद किया गया तो इसकी जानकारी हुई। दोनों पक्ष से समझौता कराने के लिए कई लोग थाना पहुंच गये। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। जिसके बाद बाइक को उसके मालिक के हवाले कर दिया गया। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत सौरभ ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.