आदर्श विद्यालय का प्राप्त हो दर्जा 


गोरडीहां पंचायत के ईश्वर सिंह मध्य विद्यालय बाबू अमौना में वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन गोरडीहां पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार शर्मा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि यह लक्ष्य निर्धारित करें कि इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय का दर्जा प्राप्त हो। बच्चों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करते हुये उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास कराने की महत्वपूर्ण जवाबदेही शिक्षकों पर है। विद्यार्थी शिक्षकों को अपने आदर्श के रूप में देखते हैं। शिक्षकों को भी अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विजेन्द्र कुमार एवं देखरेख धर्मेन्द्र कुमार ने की। बीआरपी अशोक कुमार, कमला प्रसाद सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, कृष्णचंद्र प्रसाद सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.