
दाउदनगर पटना रोड के पटेल रोड स्थित अनुराग इंटरनेट सेंटर से बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारो रूपये के सामान चुरा लिये। दुकान मालिक देवनंदन सिंह अधिवक्ता के अनुसार पीछे की चहारदीवारी से चोर आये और दरवाजे के सिटकिनी को खोलकर कमरे में रखा लैपटाॅप, स्टेबलाॅइजर, काॅपियर आदि को चुरा लिया।