अद्वितीय संस्कृती और कला के लिए प्रसिद्ध दाउदनगर का जिव्तिया पर्व जिस प्रकार क़रीब आ रहा है वैसे-वैसे नक़ल अभिनय प्रतियोगियों में उत्तेजना तो दर्शकों में जिज्ञासा और आतुरता बढ़ती जा रही है। सिर्फ 2 सप्ताह का समय बाक़ी रह गया, लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं। कलाकार अपनी वेश-भूषा तथा अन्य साधन को इकट्ठा करने के साथ साथ रिहल्सल करने में जुट जायेंगे। कलाकरों का मनोबल बढ़ाने तथा दाउदनगर की बहुमूल्य संस्कृती को लोकप्रिय बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता करने वाले मंच (ज्ञान दीप समिति, बेम रोड संघ, पटवाटोली स्थित मंच इत्यादि) भी तैयारी में अभी से लग गए हैं।
इन सब के बीच श्री धर्मवीर भारती भी पिछले कई महीनों से जिव्तिया पे आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रिलीज़ हेतु लगातार प्रत्यनशील हैं। उनकी इस प्रयत्न और सच्ची लगन का ही फल है जो बिहार के कला और सनाकृति मंत्री जिव्तिया के समय दाउदनगर पधार रहे हैं। इतना ही नहीं आज उन्होंने बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री श्री आलोक मेहता को दाउदनगर आने का निमंत्रण दिया। दोनों ने आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि ये दोनों भी जिउतिया संस्कृति पर बनी फ़िल्म की रिलीजिंग के समय उपस्थित रहेंगे।
हम आगे की जानकारी और इनके आने की पुष्टि की भी बात आप सबको बताएँगे। जिव्तिया पर्व से जुडी हुई हर जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहें। क्योंकि “मैं हूँ दाउदनगर” और “मेरी भी एक पहचान है“

hamare daudnagar ki sanskriti jo bilupt ho rahi thi jo ab duniya ke najro mei aane wala hai iske liye aap sabo ko dhaywad
Thanks
Thanks for this type of great work
Thanks