बारिश के साथ गिरे ओले भी

संतोष अमन कि रिपोर्ट:

दाउदनगर अनुमंडल- शुक्रवार के अपराहन तेज हवा के झोंके के साथ कई इलाको में बारिश के साथ-साथ ओले (पत्थर) भी गिरे। इससे कई स्थानों पर नुकसान होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार दाउदनगर के भखरूआं मोड से लेकर पूर्वी व उतरी इलाके में करीब एक घंटे तक तेज हवा के झोंके के साथ मुसलाधार बारिश हुई। साथ ही बडे-बडे ओले भी गिरे। मखरा, सिंदुआर, कटरिया, खैरा, अंगराही, संसा, गोरडीहां समेत अन्य इलाकों में ओले गिरे। भाजपा के दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि इससे किसानों के गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं नष्ट हो गई है। उन्होंने क्षति का आकलन कर पर्याप्त मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। वहीं रघु बिगहा निवासी किसान सरयू सिंह ने कहा कि गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। शमशेरनगर के वार्ड सदस्य रविरंजन कुमार ने बताया कि गोविंद साव के होटल पर पेड गिर गया। होटल में बैठे लोग बाल-बाल बच गये। रविशंकर शर्मा के मकान का करकट उखड गया। अन्य इलाकों में भी तेज हवा के झोंके एवं मुसलाधार बारिश व ओला से फसल नुकसान होने की अपुष्ट सूचना प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.