
दाउदनगर अनुमंडल- दाउदनगर के सोनतटीय इलाके में स्थित खेत में गेहूं काटने गये पुरानी शहर के वार्ड संख्या-02 बालूगंज निवासी शिवाधार सिंह को जंगली सुअर ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति का ईलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। बताया जाता है कि शनिवार को वे गेहूं काटने अपने खेत में गये हुये थे। उसी दौरान जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया और वे जख्मी हो गये।