भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर हर मनुष्य को चलना चाहिए :=श्री तिवारी


श्री रामनवमी उत्सव को लेकर एकल विद्यालय अभियान के तहत आज सूर्यमंदिर परिसर मोलाबाग में बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता संच प्रमुख धीरेंद्र कुमार ने की इस बैठक के मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ट नेता अश्विनी तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर हर मनुष्य को चलना चाहिए जिस तरह से उन्होंने अपने भाई व् सृष्टि के रचना में जो भूमिका निभाया आज इसी लिए राम लक्ष्मण सीता व् हनुमान जी की प्रतिमा एकल विद्यालय के माध्यम से घर घर पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।जो समाज में इनके पद चिन्हों पर चले तो इस भारत भूमि के विकास से कोई रोक नहीं सकता ,भगवान राम ने धर्म युक्त राजनीति कर के इस सृस्टि को असुरों से उबारा था।लक्ष्मण ने यह साबित किया कि भाई को किस तरह से सम्मान व् प्रेम का भाव जगाने का  कार्य किया, माता सीता ने यह साबित किया कि अपने पति के प्रति उत्तर दाई रहना चाहिए ,श्री हनुमान जी ने भक्ति और श्रद्धा का पाठ पढ़ाया।

 इस मौके पर संच गतिविधि प्रमुख धनञ्जय कुमार,आचार्य अजय कुमार मुकेश कुमार,आचार्य प्रतिमा देवी,विभा देवी,शारदा देवी,सुनीता देवी,पुष्पा देवी,भाजयुमो नेता विवेकानंद मिश्र,धीरज पाठक,आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.