Daudnagar: जेनेरल क्विज़ अब 4 की बजाय 11 सितंबर को

एम्बिशन कोचिंग सेंटर के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर अयोजिय होने वाली क्विज प्रतियोगिता अब 4 सितंबर के बदले 11 सितंबर को होगा। इस बात की जानकारी हमें संस्था के निदेशक श्री रशीद इमाम तथा प्राचार्य मोहम्मद ज़ीशान ने संयुक्त रूप से दी। परीक्षा की तिथि बदलने के पीछे छात्रों को प्रतियोगिता के लिये समय न मिल पाना मुख्य कारण बताया जा रहा है।

प्रतियोगिता के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिलने की आखरी तारीख 5 सितंबर तय की गई है और फॉर्म निम्नलिखित स्थान पर उपलब्ध है:

1. चाँद बुक सेंटर

2. एम्बिशन कोचिंग सेंटर

3. कमाल इंटरनेशनल
ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नम्बर पे संपर्क कर सकते हैं: 8271461012, 8409841932

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.