धर्मवीर फ़िल्म & टीवी प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले Heritage of Magadh (मगध की विरासत हिंदी अनुवाद) डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का पहला हिस्सा “जिव्तिया- The cultural city Daudnagar’s Festival” इस वर्ष जिव्तिया पर्व के शुभ अवसर पर दाउदनगर में रिलीज़ किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक श्री धर्मवीर भारती ने हमें दी। इसके अलावा उन्होंने इस थीम से जुड़े हुए कुछ और सिकवेन्स (जिसका सम्बन्ध औरंगाबाद जिले से है) की रिलीजिंग समय की भी जानकारी दी। प्रत्येक फिल्म तक़रीबन 1 घंटे का है जिससे जुडी हुई कुछ रोचक तत्व इस प्रकार हैं:
1. यह पूर्ण रूप से डाक्यूमेंट्री फिल्म है
2. इसका उद्देश्य मगध की गरिमा,धरोहरों के इतिहास, महत्व और उसके रहस्यों को उजागर करना है
3. आम फिल्मों की तरह इसमें कोई गाना नहीं होगा
4. इस फिल्म का प्रोमो वीडियो फिल्म रिलीज़ के साथ ही उपलब्ध होगा। जिसे आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।
5. इस फिल्म का बिहार के कला संस्कृति मंत्री के द्वारा दाउदनगर में रिलीज़ होना लगभग तय है सिर्फ डेट पर मुहर लगनी बाक़ी है।
6. फिल्म रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के पास CD/DVD या फिर Youtube के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
7. हमारे लिए गर्व की बात है कि भारती जी ने सीक्वेंस के पहले हिस्से में दाउदनगर के जिव्तिया पर्व को जगह दी है।
प्रोडक्शन द्वारा क़रीब तीन वर्षों से मगध की 27 धरोहरों को चिन्हित कर रिर्सच एवं शूट किया गया। जिसमें 12 निर्मित एवं शेष निर्माणधीन है। इनमें से कुछ फिल्मों के रिलीज़ का समय नीचे दिया गया है:
उमगा: The Temple’s Mountain – बसंत पंचमी 2017.
Dev: The Sun Temple चैत्र छठ पर्व 2017.
सीता थापा : Cave Of Vishnu Incarnation Panel – महाशिवरात्री 2017.
देवकुण्ड – ( समय का तय होना बाकी )




Film ka name kya hoga….?
Film name:
जिव्तिया- The cultural city Daudnagar’s Festival