साक्षर भारत मिशन से जुड़े

टोला सेवकों एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों की बैठक आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा0 संजय कुमार सिंह ने की। साक्षरता केंद्रों की समीक्षा करते हुये 19 मार्च को होने वाले महापरीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गई। डा0 सिंह ने कहा कि साक्षर भारत मिशन से जुडे 4410 एवं अक्षर आंचल योजना से जुडे 2260 यानी कुल 6670 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे। दोनों योजनाओं के लिए इस प्रखंड में 548 केंद्र संचालित हैं। परीक्षा के पहले सभी नवसाक्षरों को आधार कार्ड से जोडने का कार्य चल रहा है। चूंकि रजिस्ट्रेशन में एवं फॉर्म भरने में आधार न0 जरूरी कर दिया गया है। होली के मद्देनजर होली मिलन समारोह कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संजय गांधी, सत्येंद्र चौधरी, किशोरी चौधरी, कृष्णा चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, चंदन कुमार, संतोष कुमार, इशरत खातुन, आफसा खातुन, गुलिस्ता  नाज, रेखा कुमारी, नीलम कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.