शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का होना आवश्यक


पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में प्रदुषणमुक्त बिहार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के निदेशक एवं संपूर्णानंद एजुकेशनल एण्ड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सचिव डा0 चंचल कुमार ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का होना आवश्यक है। हमें अपनी जिम्मेवारी खुद समझनी चाहिए। आज हमारा संस्कार खत्म हो रहा है। बच्चे ज्ञानी हो रहे हैं लेकिन उनके अंदर यह पहचान नहीं है कि उनके सामने कौन है। यह पहचान कराना हमारी जवाबदेही बनती है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिससे की उनकी पहचान बन सकें। प्रदुषणमुक्त बिहार व देश बनाने के लिए हमें संकल्प लेना है कि प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाएंगे। स्वच्छ व सुंदर वातावरण का निर्माण करेंगे। इस मौके पर विनोद मालाकार, संदीप कुमार, जयप्रकाश, रजनीश, नवीन, तलत अजीज, कुमारी आकांक्षा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.