छात्रावास से फरार बच्चों को पुलिस ने किया बरामद।

 एक निजी विद्यालय के छात्रावास से फरार 3 बच्चों को दाउदनगर पुलिस ने जम्होर पुलिस के सहयोग से जम्होर स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है।ओबरा थाना के भेटनिया गावं के निवासी रंजीत यादव का पुत्र सचिन कुमार,दाउदनगर थाना के तरारी गावं के निवासी विजय कुमार का पुत्र रोहित कुमार निराला एवं हसपुरा थाना के अहियापुर गावं के निवासी महादेव यादव का पुत्र रौशन कुमार गुरुवार को सुबह तीन बजे के आसपास छात्रावास से निकलकर मेन  गेट पर लगे ग्रील को फांदकर फरार हो गए थे।घटना के बाद छात्रावास में कोहराम मच गया।वहीँ छात्रावास प्रभारी की सूचना पर तत्काल हरकत में आई विद्यालय प्रबंधन ने अपने स्तर से खोजबीन शुरु कर दी परंतु असफल रहने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।जानकारी के लगभग 2 घंटा के अंदर ही दाउदनगर पुलिस ने जम्होर पुलिस के सहयोग से बच्चों को बरामद कर लिया।बच्चे ट्रेन से कहीँ भागने के फिराक में थे।दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के  सी ई ओ  के बयान पर पुलिस ने सनहा दर्ज कर बच्चों की सकुशल बरामदगी कर ली।उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वायरलेश से आनन् फानन में पड़ोसी थाना को सूचना दिया गया,जिसके बाद यह सफलता मिली।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.