दाउदनगर निलकोठी वार्ड 16 में श्री सन्त रविदास पूजा समारोह के अवसर पर न्यू रवि संगम क्लब द्वारा दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका उर्द्घाटन HCC के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर वेकंट रमना ने दिप प्रज्वलित व रिबन काट कर किया ।
उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से लोगो में भाई चारा बढ़ता है।साथ ही क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामना दी।
समाज सेवी चिंटु मिश्रा ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम के लिए मैं हर समय सभी प्रकार के सहयोग के लिये आगे रहा हूँ और रहूंगा।
ये दो गोला मुकाबला आकुंपुर (बिहार) से धर्मेंद्र राम और जपला (झारखण्ड)से बीरबल के बीच हुआ।
इस मौके पर प्रशांत इंद्रगुरु,राजेन्द्र यादव,मनीष यादव,अनवर फहीम,पूर्व पार्षद फकीरचन्द राम उपस्थित थे।
मंच का संचालन संजय राम ने किया।

