फुटपाथी दूकानदारों ने दिया धरना,20धरनार्थी गिरफ्तार


फुटपाथी दूकानदार संघ ने चार सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया।इनके समर्थन में भाकपा माले भी उतर आयी और खेमस जिला सचिव राजकुमार भगत व पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार भी धरना पर बैठे।इन नेताओं ने कहा कि धरनार्थियों की मुख्य मांगो में फल का क्षतिपूर्ति देने,रोजगार की व्यवस्था करने,जहां बस व ऑटो स्टैंड हो वहीं फल बेचने की अनुमति देने,बिना शर्त ठेला वापस देने की मांग शामिल है।इनका आरोप था कि बुधवार को अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेला व फल उठाकर ले जाया गया।भखरुआं मोड पर बस व ऑटो स्टैंड रहने से अधिक आवागमन बाधित होता है।आगंतुकों से ही फल की बीक्री होती है।हांलाकि मांगो से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा नहीं जा सका।भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि खेमस जिला सचिव के नेतृत्व में जब शिष्टमंडल एसडीओ से मिलने गया तो इधर आचार संहिता उल्लंघन के नाम पर बीस धरनार्थी फुटपाथी दूकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूर्व से आचार संहिता का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए था।**नहीं ली थी अनुमति-बीडीओ अशोक प्रसाद के साथ पहुंची पुलिस ने धरनास्थल पर पहुंचकर बीस धरनार्थियों को गिरफ्तार करते हुए बैनर,झंडा,माइक आदि जब्त कर लिया।बीडीओ ने बताया कि विधान परिषद चुनाव और पंचायत उपचुनाव का आचार संहिता लागू है,जिसका उल्लंघन किया गया है।बिना किसी अनुमति व पूर्व सूचना के धरना दिया जा रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ के बयान पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.