नासरीगंज प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया

आसिफ़ अली की रिपोर्ट:-

नासरीगंज प्रखण्ड के उत्क्रमित कन्या मध्य विधालय पोखराहा मे प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार और उपप्रमुख विकास कुमार ने औचक निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओ के उपस्थिति पंजी मे धोख़ा-धडी देखी, विधालय मे कुल चौदह बच्चे आये थे चौदह बच्चो का भोजन भी बना था। जबकि उनहत्तर बच्चो का उपस्थिति बनाकर एमडीम की सूची भेजी गई थी। विधालय मे एक बजे ही ताला लगा दिया गया था। वहाँ पर शिक्षक मे विनीता कुमारी एवं रसोईया चिंता देवी और कौशल्या देवी ही मौजूद थी।  विधालय के कमरो और कार्यालय मे ताला लगने  के कारण बाहर विधालय के दरवाजे पर खडी थी। विधालय मे मेन्यू के अनुसार कभी भोजन नहीं बनता है ना कभी सलाद मिलता है और ना ही फल मिलता है। शौचालय की भी स्थिति ठीक नहीं है। प्रमुख और उपप्रमुख ने कहा कि मैने समय से पहले विधालय मे ताला लगने और एमडीएम मे घोटाला और छात्रो के उपस्थिति पंजी मे धोख़ा धडी के कारण प्रधानाध्यापक और  अनुपस्थित शिक्षको के प्रति कानूनी कार्रवाई के लिए वरीय अधिककरियो के पास सूचना दे दिया हूं। वही विधालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जावेद का कहना है कि मेरा विधालय बंद नहीं था बल्कि मै और अपने दो शिक्षको के साथ अपनी पूज्नीय भाभी श्री का देहांत हो जाने के कारण अंतिम संस्कार मे चले गये थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.