नासरीगंज के वीर कुंवर सिंह इंटर महिला कॉलेज़ में प्रवेश-पत्र बांटे गये

आसिफ़ अली की रिपोर्ट:-

नासरीगंज प्रखण्ड के वीर कुंवर सिंह इंटर महिला कॉलेज मेदनिपुर मे बारहवीं फाइनल इयर के परीक्षा का प्रवेश-पत्र एवं पंजीयन-पत्र छात्राओ के बीच आज दिनांक 9 फरवरी 2017 को वितरण किया गया जो आगामी 13 फरवरी 2017 तक वितरण किया जायेगा। जो छात्रा कॉलेज से किसी कारणवश अपना प्रवेश-पत्र नहीं प्राप्त कर सकी उनका प्रवेश-पत्र परीक्षा केन्द्र पर कॉलेज कर्मियो द्रारा उन्हें निर्गत किया जायेगा।
पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने कहा कि कॉलेज द्रारा जो प्रशाषनिक तैयारी कि गई है उससे हम काफ़ी प्रसन्न है और छात्राओ को निर्भिक होकर परीक्षा देने को कहा। मौके पर कॉलेज प्राचार्य- राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमिन्द्र कुमार सिंह,रोकड़-पाल- वीर बहादूर सिंह, वीर बहादूर ओझा, सुनिल सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, लेखापाल- शहाबुद्दीन अंसारी, मनिष कुमार- कम्प्यूटर आँपरेटर, पूजा सिंह, राजपूत रिया सिंह, मुस्कान सिंह, एवं कॉलेज के कर्मचारी तथा छात्राएं  मौजूद थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.