24 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 32 हजार 984 परीक्षार्थी होंगे शामिल

संतोष अमन की रिपोर्ट:

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गये हैं। दाउदनगर अनुमंडल में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें दाउदनगर में 21 केन्द्र व ओबरा में तीन केन्द्र बने हैं। इनमें दाउदनगर में दस केंद्र छात्राओं के लिए हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 32 हजार 984 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 11 हजार 273 छात्राएं हैं। यह परीक्षा 14 से 25 फरवरी तक दो पालियों में होनी है। पहली पाली में 12 हजार 949 व दूसरी पाली में 20 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

      छात्राओं के दस केंद्र– प्राप्त विवरण के अनुसार, दाउदनगर के कादरी इंटर स्कूल, कादरी मध्य विद्यालय, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल अमृत बिगहा,पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल, मध्य विद्यालय संख्या एक, मध्य विद्यालय संख्या दो, कन्या मध्य विद्यालय, विद्या निकेतन, मध्य विद्यालय हाता व राष्टीय मध्य विद्यालय को छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहली पाली में क्रमशः 576, 514, 801, 294, 438, 309, 275, 257, 229, 322 और दूसरी पाली में 1016, 956, 1422, 580, 870, 412, 420, 503, 451, 618 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

      छात्रों के चौदह केंद्र– प्राप्त विवरण के अनुसार, दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, महिला कॉलेज, दाउदनगर कॉलेज, राष्टीय इंटर स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कुल रविदास टोली, अंकोढ़ा कॉलेज, विवेकानंद मिशन स्कूल, ठाकुर मध्य विद्यालय, मदरसा इसलामिया व ओबरा के कन्या उच्च विद्यालय, हाई स्कूल ओबरा, मध्य विद्यालय ओबरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहली पाली में क्रमशः 1163, 588, 867, 927, 526, 900, 621, 255, 886, 271, 252, 844, 551, 283 और दूसरी पाली में क्रमशः 1586, 647, 1190, 1402, 807, 1531, 872, 401, 1115, 415, 337, 1130, 873, 421 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.