
संतोष अमन की रिपोर्ट:
पुराना शहर सोनतटीय क्षेत्र के जमालपुर घाट की ओर स्थित बोन मिल से निकल रही बदबू से आम लोग परेशान हैं। खास कर नजदीक में ही दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल निर्माण में काम कर रहे कर्मियों को तो अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। एचसीसी प्रबंधन द्वारा इसकी शिकायत एसडीओ से भी की गई है। दुर्गंध के कारण पुराना शहर के निवासी भी परेशान हैं। लोंगो का कहना है कि करीब एक पखवारे से बोन मिल से दुर्गंध आ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि दाउदनगर थाना से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है, प्रतिवेदन आते ही कार्रवाई की जाएगी।