दाऊदनगर में लखन मोड़ के पास स्थित न्यूटन कोचिंग सेंटर में नया बैच 15 जनवरी से शुरू होने की सूचना मिली है। इस बैच में शामिल होने के लिए छात्रों को कल यानी 13 जनवरी तक का समय है। ज्ञात हो कि यह संस्था शहर के उन पुराने संस्थानों में से है जो तक़रीबन एक दशक से विज्ञान के छात्रों के लिए बेहतर पढ़ाई मुहैय्या करने के लिए सदैव तत्पर है। संस्था के निदेशक डॉक्टर एस पी सुमन के अनुसार आइएससी के छात्रों के लिए हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में विज्ञान के लिए अलग अलग बैच चलाए जाते हैं।