संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज दिनांक 12 जनवरी को TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा सैकड़ो शिक्षको की उपस्थिति में गया रोड स्थित रामेश्वर टिटोरियाल में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने की। श्री सिंहह ने कहा की सरकार की दोगली निति से शिक्षक समुदाय परेशान है। वेतनमान देकर फिर राज्य कर्मी का दर्जा न देना एवं 7वां वेतनमान के लाभ पर वित् सचिव एवं शिक्षा मंत्री का बयान सरकार की दोगली निति को उजागर करती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुपी को देखते हुए सभी शिक्षक समुदाय विवश होकर 13 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आक्रोश परदर्शन करने पर मजबूर है। यदि सरकर के द्वारा जल्द ही राज्य कर्मी का दर्जा, 7वां वेतनमान में शिक्षको को लाभ, सभी अप्रशिक्षित को ग्रेड पे एवं एक साथ प्रशिक्षण की व्यस्था, सेवाशर्त का प्रकाशन आदि मुद्दे को लागु नहीं करती है तो 21 जनवरी की मानव शृंखला का विरोध करते हुए शिक्षक शृंखला बनाया जायेगा। अगले शीतकालीन सत्र में भी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और शिक्षक संघ सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए बाध्य होगी। इस बैठक मे प्रखन्ड़ सचिव कुमार सुमन, कोषअध्यक्ष राम पदारथ, प्रव्क्ता रोहित कुमार, मिडिया प्रभारी प्रविन कुमार, नगर सन्योजक विकास कुमार, उपध्याक्ष राकेश रंजन, राजेश कुमार, दीपक कुमार और संकुल समन्वयक भीम कुमार, अलखदेव कुमार, शैलेश कुमार, लवकिशोर, अजय भारती, अभय कुमार, धर्मेंद्र कुमार केशव कुमार इत्यादि शिक्षको ने बैठक में भाग लिया।