.पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर ड्यूटी के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए बिहार पुलिस के छह जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एसडीपीओ कुमार ऋषि राज एवं उपस्थित पुलिस के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसडीपीओ ने कहा कि उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल पाएगा ।अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी ।हमें उनकी शहादत को याद रखने और उनसे सीख लेने की जरूरत है ।कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गहलोत, हवलदार भगवत प्रसाद, सिपाही अजय कुमार ,सिपाही जगनंदन राय ,सिपाही पवन कुमार प्रसाद की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उनके शहादत को नमन किया गया एसडीपीओ ने कहा कि एक सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक भारत में 261 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी।