.पुलिस ने दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ से एक ऑटो से 41.4 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति विनय कुमार गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कविशा गांव का निवासी है।यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर बिगाऊ राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई ।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि औरंगाबाद से दाउदनगर होते हुए शराब की खेप पचरुखिया जाने वाली है, जिसके बाद में भखरुआं मोड़ पर पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया। पुलिस को देख कर ऑटो चालक ऑटो को लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।ऑटो चालक के सीट के नीचे बने बॉक्स से 233 बोतल विदेशी शराब जप्त की गई, जिसकी कुल मात्रा 41.4 लीटर है।ऑटो को जब्त करते हुए विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।