.
दाउदनगर-
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने हेतु वैश्य समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक बैठक का आयोजन सुक बाजार स्थित सुरेश प्रसाद गुप्ता के आवास पर किया गया, जिसमें अधिक से अधिक स्नातक वैश्य समाज के लोंगो को स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए जागरूक व प्रेरित करने पर चर्चा की गई।समिति के अध्यक्ष इं. सुंदर साहू ने कहा कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बिहार के आठ जिले ,43 विधानसभा क्षेत्र व 102 प्रखंड आते हैं।एक अनुमान के अनुसार वैश्य स्नातकों की संख्या लगभग 10 लाख के आस-पास होगी. लेकिन जागरूकता के अभाव में वैश्य समाज के स्नातक लोग मतदाता नहीं बन पाते और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने से वंचित रह जाते हैं। इस बार वैश्य समाज जागरूक हो चुका है और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपने समाज का एमएलसी बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं.वैश्य समाज जग गया है और ताल ठोंक रहा है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख मतदाता वैश्य समाज से बनाने का लक्ष्य लेकर समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया, जहानाबाद, औरंगाबाद ,अरवल, रोहतास ,कैमूर, बक्सर, भोजपुर जिले के वैश्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पूरी उम्मीद है कि लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी वैश्य समाज से लगभग 10 हजार मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।यदि प्रयास सफल हो गया तो वैश्य समाज अपना एमएलसी बनाने में सक्षम हो जाएगा और सभी दलों के बीच हलचल हो जाएगी और वैश्य एकता प्रमाणित हो जाएगी।उन्होंने कहा कि आज तक वैश्य समाज से कोई भी प्रतिनिधि किसी भी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। एक साजिश के तहत इस वर्ग के लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया गया है. उन्होंने मांग किया कि आम चुनाव की तरह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि घर- घर जाकर मतदाता मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य करें और उन्हें मतदाता बनने में सहयोग करें। इससे जागरूकता उत्पन्न होगी और अधिक से अधिक लोग मतदाता बन सकेंगे।मौके पर पारसनाथ गुप्ता( हाजीपुर ),करमु शाह केसरी(संदेश भोजपुर )के अलावे स्थानीय निवासी कुमार नरेंद्र देव,डा.जीतेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, शिव कुमार भारती ,पप्पू गुप्ता, आनंद प्रकाश, विद्यासागर, वार्ड पार्षद बसंत कुमार आदि मौजूद रहे।
