.माली थान क्षेत्र के जैतपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर महिला की पिटाई कर दी गई। घायल महिला पूनम देवी रवींद्र यादव की पत्नी है। महिला ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी। पुराने विवाद को लेकर गांव के ही महेंद्र यादव, गुड्डू यादव एवं महेंद्र यादव का पुत्र भोला यादव ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। स्वजनों ने किसी तरह बीच-बचाव कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।