.दाउदनगर अंचल कार्यालय में नव पदस्थापित राजस्व कर्मचारी एवं प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित पंचायत सचिवों को प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित एक समारोह में स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया .मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएलआर संजय कुमार एवं अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन मौजूद रहे.डीसीएलआर ने नव पदस्थापित कर्मियों को उनके कार्यों और दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. राजस्व संग्रहण ,रजिस्टर तैयार करने समेत अन्य संबंधित कार्यों के बारे में नव पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को बताया गया . इस अवसर पर नव पदस्थापित कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. बीडीओ योगेंद्र पासवान ,सीओ मनोज कुमार गुप्ता समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे.