.दाउदनगर- प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुना।इस दौरान अंचल कार्यालय से संबंधित कई शिकायतें पहुंची. दाउदनगर प्रखंड के मखरा गांव निवासी रामाधार रामजी पाल ने राजस्व कर्मचारी पर कथित तौर पर रिश्वत के रूप में पैसा लेकर डिमांड नहीं खोलने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।70 वर्षीय श्री पाल ने कहा कि वह मुंबई के अंधेरी में रहकर पेपर बेचने का काम करते हैं।वे तीन भाई हैं।रामाधार पाल, रामप्रवेश पाल और कमलेश पाल. करीब एक वर्ष पहले उन्होंने दो बिगहा जमीन का तीनों भाइयों का अलग-अलग डिमांड खोलने के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर रिश्वत भी लिया गया. लेकिन फिर भी उनका डिमांड नहीं खोला गया और उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है।करीब एक वर्षों से वे अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं ।प्रखंड प्रमुख ने कहा कि यह अत्यंत ही गंभीर आरोप है.इसकी जांच कर आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा उनके द्वारा की जाएगी। भगवान बिगहा से पहुंचे मिथलेश सिंह ने कहा कि उनके डिमांड पर खाता नंबर गलत चढ़ गया है ,जिसे सुधारने के लिए करीब डेढ़ महीने से वे दौड़ लगा रहे हैं ।केरा ग्राम से पहुंचे वार्ड सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड प्रमुख से कहा कि एन एच 139 पर केरा के पास सड़क पर बालू के ट्रक लग जा रहे हैं ,जिसके कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है।इन ट्रकों को नहर रोड में लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए और सड़क साफ रहना चाहिए । पंचायत समिति सदस्य अशोक पासवान, लालबाबू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बबलू कुमार, ब्रजेश कुमार, लवकेश चंद्रवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।वहीं ,दूसरी ओर, ग्रामीण द्वारा राजस्व कर्मचारी पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है।जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आएगा तो ग्रामीण के आरोपों की जांच कराई जाएगी।