.
दाउदनगर-
प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव ने सोमवार के अपराहन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के बंद रहने पर कार्यालय में एक अलग से ताला लगवा दिया ।प्रखंड प्रमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्रामीण उनके समक्ष आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे, जिन्हें प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जाने के लिए कहा गया।लेकिन ग्रामीणों द्वारा उन्हें बताया गया कि कार्यालय में कोई कर्मी उपस्थित नहीं है और ताला बंद है। ग्रामीणों की सूचना पर वे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के पास पहुंचे तो देखे कि कार्यालय पर ताला लटका हुआ है ।उस समय करीब तीन बज रहे थे।उन्होंने बताया कि उन्होंने एक नया ताला मंगवा कर अलग से उसमें ताला लगवा दिया है इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से उनके द्वारा दी जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि वे फील्ड में हैं।जहां तक उन्हें जानकारी है कि तीन बजे तक कार्यालय में कर्मी मौजूद थे और उसके बाद कुछ कार्य से दूसरे कार्यालय में चले गए हैं।कार्यालय में अलग से ताला लगाए जाने की सूचना उन्हें नहीं मिली है।