.दाउदनगर -बारुण रोड के पिराहीबाग स्थित इंकलाब उर्दू लाइब्रेरी में रविवार की रात जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित कई लोगों द्वारा नातिया कलाम पेश किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज दानिश आलम द्वारा तिलावते कुरान से किया गया. तनवीर अहमद ने नातिया कलाम की शुरुआत की .हाफिज अशरफ हुसैन, आसिफ आलम, मो. सैफुल्लाह समेत अन्य लोगों द्वारा अपनी- अपनी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन मास्टर जहांगीर आलम ने किया. मौके पर लाइब्रेरी के सचिव तनवीर अहमद ,अध्यक्ष आसिफ आलम, कोषाध्यक्ष मो. सैफुल्लाह, सैयद वारिस आलम, राशिद इमाम, आफताब आलम, रागिब इमाम, मो. साबिर आदि उपस्थित थे
