मोहम्मद हज़रत मुबारक शाह चौधरी के सलाना उर्स पर मुशायरे का हुआ आयोजन

.गोह प्रखंड के बनतारा स्थित हज़रत मुबारक शाह चौधरी के दरगाह से पुरे काफिले के साथ जुलूस रविवार की सुबह अपने रिवायती रास्तों से गुजरते हुए अपने पूर्वजों के जन्मस्थान अरवल जिले के केयाल गांव स्थित तीलक नारायण चौधरी के दरगाह पहुंची जहां अपने रस्मोरिवाज को पूरा कर पुनः अपने दरगाह पर लौटा। इसके बाद दरगाह पर चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले शनिवार की रात सलाना उर्स में पूरा बनतारा नगरी मेले में तब्दील हो गया क्योंकि कोरोना के कारण पीछले दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हुआ था। सीओ मुकेश कुमार के साथ स्थानीय थाना के एएसआई बीएन चौधरी दल-बल के साथ मुस्तैद रहे। वहीं देर शाम मुशायरा हुआ, जिसमें शायरों ने अपने कलाम के जरिये अकीदत पेश की। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से आए शायर जनाब नाजमी हसन, अदनान प्रतापगढ़ी एवं शायरा चांदी शबनम ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर महफ़िल में समां बांध दिया। मुशायरे का संचालन तौकीर रजा औरंगाबादी ने किया। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद अलीमाम खां, आरएसवाई काॅलेज प्राचार्य मो. मुशर्रफ अली खान, मो. रईस खां, मो. राशिद इमाम खां, मो. अजमतुल्लाह खां, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.