.
दाउदनगर-
दाउदनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में युवक ने अपरिचित लड़की की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।मृतक सतीश कुमार राय के पिता बहादुरपुर निवासी अजय कुमार द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,जिसमें कहा गया है कि उनके पुत्र सतीश कुमार राय का मोबाइल के माध्यम से किसी अपरिचित लड़की से दोस्ती हो गई थी।उस लड़की का मोबाइल नंबर भी प्राथमिकी में दिया गया है और कहा गया है कि उक्त लड़की के मोबाइल नंबर से उनके पुत्र के मोबाइल नंबर पर कॉल आता था और दोनों के बीच घंटों बात होती थी।बातचीत के क्रम में लड़की द्वारा उनके पुत्र से पैसे एवं आभूषण की मांग की जाती थी, जिसकी जानकारी उनके पुत्र द्वारा उन्हें दी गई थी ।उनका पुत्र लड़की के कारण मानसिक तनाव में रहने लगा था और फांसी के फंदे पर लटक कर उसने अपनी जान दे दी ।तब उन्हें विश्वास हुआ कि लड़की के प्रताड़ना एवं दबाव के कारण उनके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया ।प्राथमिकी में आरोपित लड़की के ट्रूकॉलर नाम का जिक्र करते हुए प्रताड़ित करने एवं दबाव देकर अनाप-शनाप पैसा मांग करने का आरोप लगाया गया है।