.
दाउदनगर-
हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मुसलमान भाइयों द्वारा परंपरा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।परंपरानुसार मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकाला गया, जो नगर पालिका रोड ,कसेरा टोली रोड ,अब्दुल बारी पथ ,लखन मोड़ होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार पर पहुंचा, जहां परंपरानुसार फातया किया गया। वहां से वापस दाउदनगर बाजार, पुराना शहर होते हुए मदरसा इस्लामिया पहुंचकर जुलुस समाप्त हो गया।जुलूस को लेकर लोगों में उल्लास का माहौल देखा गया।जुलूस में शामिल लोगों के लिए हमदर्द दवाखाना मैदान के पास जलपान की भी व्यवस्था की गई थी ।
