..औरंगाबाद पथ पर तरारी ओवरब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आकर तीन घायल हो गए। हाालांकि तीनों बाल-बाल बच गए, जिसमें एक महिला शामिल है। जानकारी के अनुसार दाउदनगर की तरफ से औरंगाबाद जा रहे बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गए। बाइक सवार तीनों सड़क किनारे फेंका गए। तीनों घायल हुए लेकिन बाल-बाल बच गए। घायलों को मौके पर उपस्थित डा. प्रकाश चंद्रा की टीम ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया। इनके नाम देवकरण विश्वकर्मा, सुकीनता देवी एवं रिंकू देवी है जो उपहारा थाना क्षेत्र के किसी गांव के निवासी बताए जाते हैं। हैंड्स आफ प्रकाशचंद्रा के चिंटू मिश्रा ने बताया कि आदर्श सिंह, पप्पू राज और हर्षित सिंह ने घायलों को डा. प्रकाशचंद्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया।