।
दाउदनगर-
दाउदनगर शहर के अफीम कोठी मुहल्ले में एक विवादित भूमि की मापी अंचल कार्यालय द्वारा कराई गई ।सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष गुफरान अली एवं सशस्त्र बल की उपस्थिति में मापी कराया। मापी के दौरान दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे ।बताया गया कि डीएम के आदेशानुसार पिछले दिनों दोनों पक्षों की उपस्थिति में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, डीसीएलआर संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया था ।आवेदक चितरंजन मौआर का कहना है कि विपक्षी द्वारा सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर व्यक्तिगत इस्तेमाल में लाया जा रहा है, जबकि विपक्षी सुजीत यादव का कहना है कि उनके द्वारा केवाला से जमीन की खरीद की गई है और वे अपनी जमीन में हैं। पदाधिकारियों द्वारा कहा गया था कि प्रथम दृष्टया विवादित जमीन की मापी कराना आवश्यक प्रतीत होता है।शनिवार को सीओ एवं थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर मापी कराया।
