.दाउदनगर- दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरुआं में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए ।घायल होने वालों में दोनों पक्षों से एक-एक लोग शामिल हैं।घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है।मारपीट की इस घटना में जख्मी होने वालों में एक पक्ष से जुदागीर बिगहा गांव निवासी बादल रंजन कुमार एवं एक पक्ष से हसपुरा थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी शशि रंजन कुमार शामिल है।