.
शहर के गोला मुहल्ला में मारपीट की घटना में वार्ड संख्या 16 गोला मुहल्ला निवासी लालबाबू मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।घटना के संबंध में कमलेश कुमार मेहता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें शहर के वार्ड संख्या आठ निवासी कमलेश चौधरी व वार्ड संख्या 10 निवासी शुभम कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि सूचक के पिता रात्रि में मच्छर मारने वाला अगरबत्ती लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे ।उसी दौरान रास्ते में आरोपितों ने पकड़ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि एक आरोपित शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।