.दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा गांव में दुर्गा पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से दो गुटों के बीच विवाद चलता रहा है।प्रशासन की उपस्थिति में दोनों गुटों में समझौता का प्रयास भी किया गया। थाना पर बजाप्ता बैठक भी की गई।लेकिन प्रयास विफल रहा।प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाया ।फिर भी विवाद जारी रहा. गुरुवार की रात एक बार फिर जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई।बताया जाता है कि संसा में दुर्गा कमेटी के पूर्व एक पूर्व अध्यक्ष का पिछले दिनों निधन हो गया था,जिनका श्राद्ध तीन अक्टूबर को था। इसी को लेकर ग्रामीण दो गुटों में बंट गए. एक गुट का कहना था कि पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक है ,इसलिए किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हो।दूसरे गुट का कहना था कि ऐसी घटनाएं होती रहती है। आयोजन को लेकर कई समूहों को एडवांस में राशि दी जा चुकी है।ऐसे में कार्यक्रम रद्द करना उचित नहीं होगा ।इसी मामले को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और तनाव बढ़ता गया ।माता का जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया।कार्यक्रम के दौरान ही दोनों गुटों के कुछ युवा आपस में भिड़ गए ।मारपीट की घटना हुई।बुधवार को भी मूर्ति विसर्जन के बाद मारपीट की घटना घटी ।पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया ।गुरुवार को थाना पर बैठक हुई। समझौता के बाद भी गुरुवार की देर रात्रि किसी बात को लेकर अचानक फिर एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया ।रोड़े बाजी तक की घटना हुई. विधि- व्यवस्था बिगड़ने की सूचना मिलने पर देर रात पदाधिकारियों को गांव में पहुंचना पड़ा और मामले को शांत कराया गया। शुक्रवार को भी दोनों गुटों की एक बार फिर से बैठक हुई है, जिसमें फिर से समझौता होने की बात कही जा रही है।बैठक में शामिल प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव ने दावा किया कि दोनों गुटों ने समझौता कर लिया है।एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने विवाद की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है.वहीं एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह द्वारा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।एसडीओ ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।