दो ट्रकों की टक्कर के कारण दाउदनगर-पटना पथ जाम

.दाउदनगर-पटना पथ पर शमशेर नगर गांव के पास पहले से खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने धक्का मार दिया, जिस कारण गुरुवार को करीब पांच घंटे से अधिक समय तक रास्ता अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे बुधवार की देर रात खराब होने की वजह से ट्रक (नंबर-बीआर06-0931 खड़ी थी। ट्रक पर सीमेंट लदा है। ट्रक औरंगाबाद की तरफ से पटना की ओर जा रहा था। रास्ते में खराब होने के कारण सड़क किनारे ट्रक चालक ने इसे खड़ा कर दिया और बगल के लाइन होटल के पास चला गया। गुरुवार की अहले सुबह लगभग चार बजे औरंगाबाद की ओर से ही पटना की तरफ जा रहे हैं ट्रक ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। जिस ट्रक ने पीछे से धक्का मारा उसका नंबर (केए 25- डी-7590) है। इसमें क्या लदा है पता नहीं चला है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धक्का मारने वाले ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। धक्का लगने के कारण सड़क जाम हो गया। पूर्वाहन में किसी तरह से ट्रक को हटाया गया तो रास्ता चालू हो सका। उसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.