पुलिस ने बाबू अमौना गांव से शराब के नशे में मो. अलाउद्दीन नामक युवक को गिरफ्तार किया है ।वह उसी गांव का रहने वाला है।पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब का सेवन कर काफी हल्ला- गुल्ला कर रहा है।पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लाया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई ।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।