
दाउदनगर दाउदनगर- औरंगाबाद रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बेटी के लिए खाना ले जा रहे एक अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।घटना दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर दूधेश्वर नाथ पब्लिक स्कूल के पास की है ।मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव निवासी 50 वर्षीय कामता पासवान के रूप में की गई है।वह अपने घर पर साइकिल से खाना लेकर अपनी बेटी को पहुंचाने एक निजी अस्पताल में जा रहे थे। जहां उनकी बेटी का हार्निया का ऑपरेशन हुआ है ।इसी दौरान दाउदनगर की ओर से पटना रोड की ओर से तेज व अनियंत्रित गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।घटना की सूचना मिलने के बात पुलिस गश्ती दल ने पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।