
दाउदनगर-
हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा की टीम ने मानवीय पहल राहत के तहत शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित रामनगर में एक शोकाकुल परिवार को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान किया। चिंटू मिश्रा ने बताया कि रामनगर निवासी एक व्यक्ति का निधन होने के बाद टीम के संरक्षक, रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव ,लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युग संस्कृति न्यास के बिहार प्रदेश प्रमुख डॉ प्रकाशचंद्रा के निर्देशानुसार टीम के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराया।जरूरत पड़ने पर आगे भी सहयोग करने का वादा किया गया है. मौके पर बम यादव,सिक्कु राय ,प्रभु सोनी, आकाश कुमार ,महेंद्र सिंह, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।