9 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई बीपीएससी की परीक्षा

दाउदनगर-

दाउदनगर में पहली बार आयोजित बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की गई। दाउदनगर में महिला कॉलेज, बालिका इंटर स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल अमृत बिगहा, डीएवी पब्लिक स्कूल, अशोक इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल, विवेकानंद मिशन स्कूल ,भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज एवं संस्कार विद्या में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था।प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की सघन जांच के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश करने दिया गया ।उनके प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की जांच की गई।शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। अलग-अलग गश्ती दल व उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया था।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ कुमारी ऋषिराज ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह बताया कि बीपी एससी की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में आयोजित की गई है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में बी पी एस सी की परीक्षा आयोजित संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किए गए थे, जिसका सकारात्मक परिणाम मिला है. दाउदनगर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 5124 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.