दाउदनगर-नगर परिषद दाउदनगर क्षेत्र में बिजली कटौती के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने प्रधान सचिव, उर्जा विभाग पटना (बिहार) को एक आवेदन पत्र इ-मेल कर बिजली कटौती न करने की मांग की है और कृषि फीडर में पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने की मांग की है.उन्होंने पत्र में कहा है कि बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. तपिश और कड़ाके की गर्मी से किसान मायूस हैं. बारिश नही होने के कारण बिजली खपत में कोई कमी नही आ रही है, जिससे कृषि क्षेत्रों के लिए मिलने वाली बिजली किसान उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच पा रही है.इसका असर खेत – खलिहान पर पड़ रहा है.बिजली मिलती है भी तो कुछ घंटे के लिए.शाम और रात्रि में बिजली नहीं मिल रही है.