
औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड मुंशी बिगहा के पास गुरुवार की रात बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय नीरज कुमार नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड महावीर नगर निवासी संतोष सिंह चंद्रवंशी का पुत्र था। बताया जाता है कि नीरज बाइक द्वारा ओरा गांव से अपने घर लौट रहा था तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। वह सड़क पर फेंका गया। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। नीरज को सिर में गंभीर चोट लगी थी। बाहर इलाज के क्रम में मौत हो गई। नीरज की मौत के बाद स्वजनों का रोते बुरा हाल है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि नीरज ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर हेलमेट पहने रहता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। सिर में गंभीर चोट लगी थी। सिर फटने के कारण काफी खून बह गया था जिस कारण चिकित्सक भी नहीं बचा सके। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने इस घटना के बाद गहरी संवेदना प्रकट की है। मृतक के स्वजन को मुआवजा दिए जाने की मांग किया है।