
दाउदनगर-
ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए ।घटना दाउदनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक निजी क्लीनिक के पास की है।
ऑटो सवार लोग अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर उतर कर ऑटो पर सवार होकर दाउदनगर आ रहे थे।तिवारी मुहल्ला के आगे स्थित एक निजी क्लीनिक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद ट्रक फरार हो गया, जबकि ऑटो चालक भी घायलों को छोड़कर भाग निकला।ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को अरविंद हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। चौरी निवासी 40 वर्षीया नाजबुन खातून के रूप में की गई है।जबकि दो लोगों का इलाज संवाद भेजे जाने तक अरविंद हॉस्पिटल में किया जा रहा है जख्मी कनाप निवासी संजीत पासवान की हालत गंभीर बताई जाती है जबकि एक और महिला चोटिल हुई थी।