
औरंगाबाद के सदर अस्पताल में एक युवक कई घंटों से बेहोश पड़ा रहा लेकिन उस पर नजर किसी की नहीं पड़ी और पड़ी भी तो 1 घंटे बाद। दरअसल यह मामला सदर अस्पताल औरंगाबाद का है 24 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय आनंद सिंह का पुत्र बताया जा रहा है जो करीब 1 घंटों से सदर अस्पताल में बेहोश पड़ा रहा लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया।युवक सदर प्रखंड के दोमुहान गऊरा के देवी नउरा का बताया जा रहा है। थोड़ी देर बाद गांव के परिजन के आने के बाद परिजनों ने बताया कि बीते रात गांव के ही कुछ लोगों से इसकी झगड़ा हुई थी और झगड़े के क्रम में हाथापाई हुई। लेकिन युवक के शरीर में कहीं भी किसी प्रकार का कोई चोट नजर नहीं आया।परिजनों ने बताया कि झगड़े के बाद सुबह युवक को बोला गया कि तुम औरंगाबाद सदर अस्पताल चले जाओ और वहां पर बैठे रहना। युवक सदर अस्पताल आने के बाद वह फिर से बेहोशी अवस्था में हो गया और कई घंटों तक उसे होश नहीं आया। आनन-फानन में वहां के मौजूद लोगों ने युवक को डॉक्टरों से दिखाया लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया।
गर्मी और सदमे में आकर भी ऐसी घटना होती है। इसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।