दाउदनगर-
दाउदनगर प्रखंड के मनार एवं रेपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को एक आवेदन भेज कर आहर में बन रहे शौचालय का काम रोकवाने की मांग की है। मृत्युंजय सिंह, विकास कुमार, विजय सिंह, अविनाश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि मौजा रेपुरा स्थित आहर में जिला पर्षद द्वारा सामूहिक शौचालय सह स्नानघर का निर्माण कराने की योजना है।नींव खोदा जा रहा है ।यह शौचालय गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर उत्तर की ओर बनाया जा रहा है जहां न तो कोई शौच करने जायेगा और न ही कोई स्नान नहीं चढ़ने जाएगा।आवेदन में कहा गया है कि आहर की खुदाई होनी चाहिए जिससे खेतों का पटवन होता है लेकिन आहर को भरकर शौचालय बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।इससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का लाभ नहीं है। ग्रामीणों ने मांग करते हुये कहा है कि किसी भी परिस्थिति में आहा्र में सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार का निर्माण नहीं कराये जाने की जरूरत है ।अगर आहर के भू-भाग पर शौचालय बन जायेगा तो ग्रामीण जनता खेती के लिये पानी को तरस जाएगी।आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त,दाउदनगर एसडीओ,सीओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गयी है।