
औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा सदन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे प्रणव शंकर ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय एवं दाउदनगर कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा की गई। सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों के निष्पादन से उद्देश्य पूरा होगा। बैंक ऋण से संबंधित मामले को इस लोक अदालत में निपटाने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है वैसी परिस्थिति में बैंक पदाधिकारियों को नरम रूख अपनाकर ऋण लेने वालों के साथ समझौता करने के लिए आगे आना होगा। सचिव ने बताया कि बैंक के पदाधिकारियों ने अधिक वादों के निष्पादन करने का आश्वासन दिया है। सचिव ने बैंक अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 2000 वादों का निष्पादन का लक्ष्य हैै। यह तभी प्राप्त होगा जब बैंक पदाधिकारी सहयोग करेंगे। बैठक में पीएनबी के एलडीएम उपेंद्र चतुर्वेदी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक संटू कुमार, मयंक कुमार सिन्हा, एसबीआई के राजेश कुमार, पीएनबी के प्रबंधक दिनेश कुमार, डीसीओ राजेश धवल एवं अन्य बैंक के प्रबंधक मौजूद रहे।