
दाउदनगर-
दाउदनगर थाना क्षेत्र के विश्वंभर बीघा निवासी 13 वर्षीय किशोर अंकित कुमार उर्फ सार्थक कुमार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में उसके पिता विनोद कुमार सिंह द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गयी है ,जिसमें कहा गया है कि उनका छोटा पुत्र नवमी कक्षा का छात्र है दाउदनगर के विजन क्लास में पढ़ता था ।वह सुबह में घर से स्कूल के लिये निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा है।